कमरे से नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई

उत्तर प्रदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के सख्त निर्देश के बाद जनपद जौनपुर आबकारी अधिकारी व उनकी टीम ने आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मड़ियाहूं एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शाहगंज एवं क्षेत्र 5 मछलीशहर के साथ देशी शराब की दुकान सुरेरी का निरीक्षण किया गया । जिसमें दुकान के दूसरी तरफ सड़क के ओर सामने के कमरे से नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई नकली जिससे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया नकली QR कोड 153 प्लास्टिक के दो जार में अवैध शराब 6 एवं 2 लीटर खाली अप्रयुक्त शीशी 200 नकली बनी शराब 130 पौवे मिर्च मसाला ब्रांड एवम् 29 पौवे पावर हाउस ब्रांड के इन सभी चीजों को देखते हुए, देशी शराब दुकान मालिक प्रमोद सिंह एवं दो विक्रेता के विरुद्ध थाना सुरेरी में मुकदमा दर्ज