राबाउमावि सूरसागर केन्द्र पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया

जोधपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की सोमवार को ग्रुप-ए की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 45 परीक्षा केन्द्रों पर एवं हिन्दी विषय की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक 29 परीक्षा केन्द्रों पर जोधपुर जिले में आयोजित हुई।
परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि प्रथम पारी में ग्रुप-ए की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र क्रमांक 21-0080 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर पर रोल नम्बर 3101074 अभ्यर्थी अशोक कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी कुड़ा, तहसील रानीवाड़ा, जिला जालोर के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी दल्लाराम पुत्र मेघाराम निवासी ग्राम कादानाडी, तहसील सिणधरी, जिला बाड़मेर, हाल पुलिस कानिस्टेबल, बेल्ट संख्या 2546, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर महानगर फर्जी तरीके से एवं गलत पहचान के आधार पर परी़क्षा देते हुए पकड़ा गया।
इस पर केन्द्राधीक्षक की रिपोर्ट पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाना सूरसागर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें अग्रिम अनुसंधान जारी है। फर्जी अभ्यर्थी दल्लाराम पुलिस कानिस्टेबल के विरूद्ध पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर महानगर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर ग्रुप-ए की प्रथम पारी में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 11635 अभ्यर्थियों में से 4672 अभ्यर्थी उपस्थित(40.15 प्रतिशत) तथा 6963 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 7458 अभ्यर्थियों में से 3114 अभ्यर्थी उपस्थित(41.75 प्रतिशत) तथा 4344 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संपादन के लिए 9 सतर्कता दलों का गठन किया गया तथा पेपरी वितरण के लिए 14 उप समन्वयक लगाए गए।