बंडा तहसील के दलपतपुर में नेत्र शिविर का आयोजन

हर इंसान की हसरत रहती हैं कि हमारी हमेशा नजर अच्छी बनी रहे हम सब कुछ अच्छा अच्छा देखें उक्त उदगार वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव ने ग्राम दलपतपुर में क्षेत्र के कद्दावर नेता रघुनाथ सिंह रल्ली दाऊ सरपंच की माता श्री रुपा बाई की स्मृति में पंचायत भवन में नेत्र शिविर
के आयोजन मे व्यक्त किये कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे