मध्यप्रदेश के हसदा में पटाके फैक्ट्री में हुआ विस्फोट , 11 की मौत , 217 घायल , फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार।

MPNEWS।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 150 किलोमीटर की दूरी पर बसा हरदा शहर मंगलवार सुबह दस बजे एक भीषण आग की चपेट में आ गया. इलाक़े की एक पटाखे फैक्ट्री में लगी आग और उसके बाद उसमें हुए विस्फोट की वजह से पांच किलोमीटर के इलाक़े में मकानों की खिड़कियों के कांच टूट-टूट कर गिरने लगे. हर ओर अफरा-तफरी का आलम था
मंगल मंगलवार को मध्य प्रदेश के हसदा में फटाका फैक्ट्री में धमाका हुआ इसके बाद 7 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई घायलों को अस्पताल ले जाया गया पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई कम डॉक्टर मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाई इंदौर भोपाल में बर्न यूनिट बनाई गई घायलों के इलाज की इंदौर में भी तैयारी की गई हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया भोपाल से डॉक्टर रा की टीम हरदा रवाना की गई सरकार ने आपदा प्रबंधन समितियां का गठन किया CM का छिंदवाड़ा दौरा रद्द हो गया गृह विभाग ने तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई सीएम ने सभी कलेक्टरों से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी राजगढ़ के सारंगपुर से फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया गया।
घटना को देखते हुए पटाखों की दुकानों और गोदामों पर छापामार कार्रवाई शुरू
शहर में पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है। जांच टीम शहर में स्थित सभी पटाखों दुकानों और गोदामों की जांच करेगी। शासन के नियम के विपरीत यदि कोई दुकान या भंडारण पाया जाता है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।