झांसी खजुराहो फोरलेन पर प्रतिदिन घटित हो रही घटनाओं के जा रही किसी न किसी की जान

छतरपुर// छतरपुर शहर से होकर गुजरने बाली फोरलाइन में प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है आज सुबह गंज निवासी रामकुमार अवस्थी अपनी फोरवीलर गाड़ी से छतरपुर जा रहे थे तभी गठेबरा के पास टैक्टर और फोरवीलर में जबरजस्त टक्कर हो गई जिसमे महिपाल सिंह और रामकुमार की मौके पर मौत हो गई और जबकि सत्यम अवस्थी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है
दुर्घटना इतनी भीषण तरीके घटित हुई कि फोरविलर के परछक्के उड़ गए और टैक्टर में लदी ईट फोरलेन में बिखरी देखी गई । दुर्घटना में मौके पर ही कार्य चालक सहित एक साथी की मृत्यु हो गई जबकि एक साथी का इलाज जारी है जब से झांसी खजुराहो फोरलाईन का निर्माण हुआ है तब से प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही तथा और लोग काल के गाल में समा रहे है फोरलेन पर जगह जगह टोल वसूलने की सुविधा है मगर यात्रा करने बालो के लिए ना तो कोई सुरक्षा है न ही कोई उपाय है
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा