बिजावर 24 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी हर घर नल जल योजनाबिजावर

0

आज दिनांक 06/06/2023 को बकस्वाहा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड् स्तारीय उन्मुाखीकरण कार्यशाला
आज दिनांक 06 जून 2023 को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बक्स्वाहा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय उन्मुीखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें जनपद पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती पूजा अशिश् दुबे जी की अध्य्क्षता में स्वमयं सिद्ध सिद्धांत सेवा एवं शिक्षा समिति भोपाल द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश् उपाध्य् तहसीलदार एवं जनपद उपाधक्ष जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधी एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे जनपद पंचायत कार्यालय बिजावर सभागार मे किया गया।
कार्यशाला के दौरान जल जीवन मिशन के बारे मे संचालन एवं संधारण करने के बारे मे विस्तृजत प्रस्तुतीकरण जल निगम से जनसेवा प्रबंधक डॉ मनोज राज जी द्वारा दिया गया l साथ ही बिजावर विधान सभा से विधायक महोदय जी श्री बबलू शुक्ला जी उपस्थित रहे जिन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बिजावर ब्लॉक के 24 ग्रामों मे दिसंबर के पहले पानी पहुँचाने की बात रखी जिसको पूर्ण करने का आश्वसान श्री राज सर द्वारा दिया गया l इसी के साथ विश्व पर्यावरण के उपलक्ष मे विधायक महोदय, CEO सर व समस्त विभागीय अधिकारियोंं के साथ वृक्षारोपण करवाया गया l कार्यक्रम जल जीवन मिशन अंतर्गत PIU से श्री मानोज राज जी एवं संस्था से मोनिटरिंग ऑफिसर श्री रंजीत पटेल एवं परियोजना प्रबंधक बर्षा राजा बुन्देंला परियोजना समन्वयक सतेन्द्र सिहं घोषी कम्युजनिटी मोबलाइजर अकिंत सेनी, लाली यादव , छोटेलाल यादव , रघुबीर सिहं लोधी का सहयोग रहा।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण करवाना l

मैं ईश्वर को साक्षी मानते हुए निष्ठा पूर्वक शपथ लेती हूं कि मैं बनो एवं वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगी मैं स्वयं अपने घर एवं क्षेत्र में वृक्ष लगाऊंगी एवं उनको संरक्षित भी करूंगी अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करूंगी वन एवं वन्य प्राणियों को स्वयं नुकसान नहीं पहुंचाऊंगी एवं अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचाने से रोकने का सर्वोत्तम प्रयास करूंगी अपने घर गांव नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दूंगी एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी करने का भी वचन देती हूं धन्यवाद l

https://youtu.be/RILn0WR871A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *