मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी उच्च अधिकारी काउंसलिंग कराने को तैयार नहीं

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी उच्च अधिकारी काउंसलिंग कराने को तैयार नहीं
ईडब्ल्यूएस के 1039 पदों एवं प्रथम काउंसलिंग से रिक्त कुल 6530 पदो पर द्वितीय काउंसलिंग कराने को तैयार नहीं ईडब्ल्यूएस
छतरपुर उच्च माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018-19 में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है पहले तो उनके पासिंग मार्क्स कम किए जाने का मामला था, जो जैसे-तैसे वर्तमान शिक्षक भर्ती में लागू हुआ, अब ताजा मामला प्रथम काउंसलिंग के रिक्त 1,039 पदों को द्वितीय काउंसलिंग में शामिल ना करने का है l इस विषय में ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों द्वारा मंदसौर वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के साथ विगत 27 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की गई थी, जिसमे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 200 अभ्यर्थी उपस्थित थे जहां पर मुख्यमंत्री ने इन पदों को द्वितीय काउंसलिंग में शामिल करने का आश्वासन देते हुए कहा था कि किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा नही होगा नही होगा l
परंतु आज लगभग 3 सप्ताह बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई l इस विषय में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को गुमराह करते हुए कहा जा रहा है, कि हमें सरकार की तरफ से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही हमारे पास ऐसी कोई पॉलिसी है l जैसे ही हमारे पास सरकार की तरफ से आदेश आएगा हम इन पदों पर काउंसलिंग शुरू कर देंगे ज्ञातव्य हो कि शिक्षक भर्ती 2018 की प्रथम काउंसलिंग करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अक्टूबर 2021 से नियुक्ति देना शुरू किया जिसमे की अगस्त 2022 तक प्रथम काउंसलिंग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई, इसके पश्चात द्वितीय काउंसलिंग में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के रिक्त 1,039 पदों का मामला उलझता जा रहा है आश्चर्य की बात यह है कि इन पदों पर वित्त विभाग पहले से ही अपनी मुहर लगा चुका है और साथ ही बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध है, परंतु ना जाने क्यों स्कूल शिक्षा विभाग पदों को विलोपित करने पर तुला है जबकि जनजाति कार्य विभाग ने इसी काउंसलिंग में ईडब्ल्यूएस के रिक्त पदों को शामिल किया है l
यह बात उम्मीदवारों को हजम नहीं हो रही है l उनका कहना है कि एक ही शिक्षक भर्ती में दो अलग-अलग विभाग अलग-अलग नियम कैसे लगा सकते हैं अभ्यर्थियों ने प्रशासन और अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के शेष 1,039 सहित कुल 6,530 पदों एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में प्रथम काउंसलिंग से रिक्त लगभग 2000 पदो पर यथाशीघ्र अगली काउंसलिंग करवाई जाए l
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा

