एटा की 106 जलेसर विधानसभा में पीडब्ल्यूडी द्वारा भारी गोलमाल देखने को मिला है

एटा की 106 जलेसर विधानसभा में पीडब्ल्यूडी द्वारा भारी गोलमाल देखने को मिला है
आपको बता दें जलेसर फिरोजाबाद रोड से सोना मई के लिए बनाई जा रही सड़क मजाक का केंद्र बन गई है
जब हमने हकीकत जानने की कोशिश की तो वहां के बाशिंदो ने हमें दिखाया हाथ से सड़क उखड़ रही है
ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है देखना अब यह होगा जिला प्रशासन कब नींद से जागता है
एटा से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट