एटा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन एटा में हुआ योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 2023 के मौके पर पुलिस लाइन एटा में हुआ योगाभ्यास
एटा। आज 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एटा में योगाभ्यास कराया गया, योग प्रशिक्षक कमल सिंह एवं कुमारी साक्षी द्वारा वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान, मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन आदि का अभ्यास कराया, तथा कपालभाति,नाड़ी शोधन,भ्रामरी एवं शीतली प्राणायाम का भी अभ्यास कराया। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा विनोद कुमार पाण्डेय के सानिध्य में समस्त पुलिस कर्मियों ने योग, ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक कमल गौतम द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अस्तित्व के सात स्तरों का वर्णन किया जिसमें शारीरिक योगाभ्यास के साथ-साथ सांसो के नियमन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार त्यागी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद आर आई हरपाल सिंह द्वारा किया गया। साथ ही जनपद के समस्त थानों पर जनपदीय पुलिस द्वारा योगाभ्यास किया गया।