एटा विद्युत विभाग होश में ना आया होगा बड़ा आंदोलन आकाश प्रताप सिंह
जलेसर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही नूहखास फीडर पर नूहखास गाँव मे 24 घण्टे से खराब पड़ी लाइन को ग्राम प्रधान के कहने के वाबजूद भी 24 घंटे से लाइट नहीं जोड़ी पानी पीने को तरसे ग्राम वाशी जब आज सूचना भा कि यू किसान के प्रदेश महासचिव आकाश प्रताप सिंह को दी तत्काल उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर आंदोलन की चेतावनी दी तो आज एसडीओ जलेसर विद्युत विभाग हरिओम सोनी के हस्तक्षेप के बाद तुरंत लाइन चालू करायी गयी। सभी ग्राम वाशियो ने भा कि यू किसान का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवल प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शरद गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।
.blockspare-f786a01c-9074-4 .blockspare-carousel-wrap span:before,.blockspare-f786a01c-9074-4 .blockspare-carousel-wrap ul li button{color:#000}.blockspare-f786a01c-9074-4 .blockspare-carousel-wrap .slick-slider .slick-dots > li button{background-color:#000}.blockspare-f786a01c-9074-4 .blockspare-carousel-wrap .blockspare-gallery-figure img{border-radius:0px}.blockspare-f786a01c-9074-4 .slick-slider .slick-arrow:after{background-color:#fff}.blockspare-f786a01c-9074-4 .blockspare-carousel-wrap{margin-top:30px;margin-bottom:30px}