जलेसर भारतीय किसान यूनियन किसान के तृतीय स्थापना दिवस के दौरान विशाल रक्तदान शिविर एवं खाटू भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ वही शिविर में किसानों की समस्याओं पर भी गहन मंथन किया गयायूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं के समाधान कीजिए अपने खून की अंतिम बूंद तक संघर्ष करते रहेंगे उन्होंने किसान कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह आपसी दिवेश को भूलकर किसानों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें ताकि किसानों को हो रही असुविधा से बचाया जा सके के पूर्व स्थापना दिवस के प्रथम चरण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 रक्तदानियो ने रक्तदान किया वही शिविर के समापन में जादौन एंड पार्टी के के भजन गायक राजेश राणा के भजनों पर थिरकते रहे किसान कार्यकर्तास्थापना दिवस में राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रताप सिंह दीपक चौहान सत्येंद्र सिंह प्रत्येंद्र शाह सिसोदिया पिंटू यादव कुणाल सोलंकी राजा शुक्ला सिलेश दुबे हर्ष गुप्ता एवं अन्य किसान कार्यकर्ता मौजूद थे