एटा : 45 की उम्र में हुआ प्यार: युवक को पीटा, उसकी बीबी व घर पर कर लिया कब्जा, समाज से मिले ताने तो उठाया खौफनाक कदमएटा : 45 की उम्र में हुआ प्यार: युवक को पीटा, उसकी बीबी व घर पर कर लिया कब्जा, समाज से मिले ताने तो उठाया खौफनाक कदम
एटा में एक युवक को 45 की उम्र में प्यार हो गया। उसने युवक को पीटकर भगा दिया और उसकी बीबी व घर पर कब्जा कर लिया। समाज से ताने मिलने लगे खौफनाक कदम उठाया… *विवरण* उत्तर प्रदेश के एटा में पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी महिला की मौत हो गई। पति को जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंचा। पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। पति ने प्रेमी द्वारा हत्या करने की बात कही गई है। *पति को पीटकर भगाया, उसी के घर रहने लगा* घटना जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी युवक ने बताया कि गांव का ही दबंग बंटू सिंह करीब तीन वर्ष से मेरे ही घर में मेरी पत्नी के साथ रह रहा है। मैंने विरोध किया तो उसने पीटकर मुझे घर से निकाल दिया। मेरी पत्नी व 11 साल की बेटी के साथ मेरे घर पर रहने लगा। बताया कि बंटू करीब 45 वर्ष का है, जबकि पत्नी की उम्र 30 वर्ष है। *बेटी ने आसपास लोगों को दी सूचना* कहा कि समाज के लोग बंटू की इस हरकत पर उसे ताने मारने लगे। उससे उसकी बेइज्जती होने लगी। इस पर उसने मेरी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत दो दिन पहले रविवार की रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुबह बेटी ने शव पड़ा देखा तो उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। *पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी* बताया कि इसकी जानकारी मुझे भी मिली। बताया कि मैं बाहर था इसलिए सोमवार की शाम तक घर आ सका। इसके बाद पुलिस को खबर दी। थानाध्यक्ष ने रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला की मौत हुई है। महिला करीब छह वर्ष से अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।एटा में एक युवक को 45 की उम्र में प्यार हो गया। उसने युवक को पीटकर भगा दिया और उसकी बीबी व घर पर कब्जा कर लिया। समाज से ताने मिलने लगे खौफनाक कदम उठाया…
विवरण
उत्तर प्रदेश के एटा में पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी महिला की मौत हो गई। पति को जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंचा। पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। पति ने प्रेमी द्वारा हत्या करने की बात कही गई है।
पति को पीटकर भगाया, उसी के घर रहने लगा
घटना जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी युवक ने बताया कि गांव का ही दबंग बंटू सिंह करीब तीन वर्ष से मेरे ही घर में मेरी पत्नी के साथ रह रहा है। मैंने विरोध किया तो उसने पीटकर मुझे घर से निकाल दिया। मेरी पत्नी व 11 साल की बेटी के साथ मेरे घर पर रहने लगा। बताया कि बंटू करीब 45 वर्ष का है, जबकि पत्नी की उम्र 30 वर्ष है।
बेटी ने आसपास लोगों को दी सूचना
कहा कि समाज के लोग बंटू की इस हरकत पर उसे ताने मारने लगे। उससे उसकी बेइज्जती होने लगी। इस पर उसने मेरी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत दो दिन पहले रविवार की रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुबह बेटी ने शव पड़ा देखा तो उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
बताया कि इसकी जानकारी मुझे भी मिली। बताया कि मैं बाहर था इसलिए सोमवार की शाम तक घर आ सका। इसके बाद पुलिस को खबर दी। थानाध्यक्ष ने रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला की मौत हुई है। महिला करीब छह वर्ष से अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।