उभरते नृत्य कलाकारों का किया सम्मान

0

अजमेर
हीरालाल नील

उभरते नृत्य कलाकारों का किया सम्मान
विश्व नृत्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा नवोदित उभरते नृत्य कलाकारों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नृत्यांगना दृष्टि रॉय ने भी नृत्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय शास्त्रीय नर्त्यो में शारीरिक व्यायाम और सांस की क्रियाओं का अनूठा मिश्रण हैं नृत्य शरीर की ऊर्जा का भंडार एवम् आध्यात्मिक स्त्रोत भी हैं । नृत्य शिक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि नृत्य से हमारी सांस्कृतिक पहचान झलकती हैं । भारत में सभी राज्यों में अलग अलग पारंपरिक नृत्य होते हैं जो हमारी विविधता में एकता को दर्शाती हैं । इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । दृष्टि रॉय ने बच्चो को नृत्य के टिप्स दिए । इस अवसर पर बच्चो ने प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । मंच संचालन लायन एन के माथुर ने किया । आभार लायन राजेंद्र गांधी ने व्यक्त किया ।
अजमेर की उभरती हुई नवोदित नृत्यांगनाएं जो सम्मानित हुई
अरुणा टांक, प्रीति सिंहला, आरती जोड,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *