विद्युत केवल टूटी गंभीर हादसा बाल-बाल बचा
विद्युत केवल टूटी गंभीर हादसा बाल-बाल बचा
एटा के जलेसर नगर के बाईपास मार्ग पर बीएल ऐस इंटरनेशनल स्कूल की बच्चों से भरी बस गौतम नर्सिंग होम के निकट बड़ौदा बैंक के सामने ट्रांसफार्मर से बैंक के लिए जा रही केबल से जा टकराई
केवल टूट कर बस के पहियों के नीचे दब गई और केबल से चिंगारी निकलने लगी आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला वहीं विद्युत स्टेशन पर फोन कर विद्युत बंद कराई
अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था इस दौरान दोनों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई वही केवल टूटने से हुई इस पार्किंग के चलते निकट में ही मौजूद एक्सिस बैंक में विद्युत उपकरणों में आग लग गई
घटना गंभीर होती इससे पहले ही बैंक में मौजूद गार्डों के द्वारा फायर बिग्रेड के द्वारा दिए गए उपकरणों से आग पर काबू पाया गया यह आग भयंकर रूप धारण करती तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती
एटा से भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट