माली संस्थान जोधपुर के चुनाव हुए संपन्न

0

माली संस्थान जोधपुर के
संगठन मंत्री पद का चुनाव जनवरी “रविवार को सुमेर शिक्षण संस्थान महामन्दिर में सम्पन्न हुआ जिसमे . कालूराम सोलंकी एवं ” मनीष गहलोत दो प्रत्याशी थे जिसमें कालूराम सोलकी को 1674 मत एवं श्री मनीष गहलोत को 330 मत प्राप्त हुए| कुल 13 मत खारिज हुए। कुल 10264 मतों में से कुल 2017 मतदान हुआ। माली संस्थान जोधपुर के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में हो चुका है। प्रेम सिंह परिहार (अध्यक्ष),

इन्द्रजीत सिंह गहलोत (उपाध्यक्ष), श्री धर्म सिंह गहलोत( कोषाध्यक्ष), श्री नरेन्द्र सिंह परिहार,
श्री योगेश गहलोत (मंत्री), श्री चम्पालाल सुन्देशा (संयुक्त मंत्री), के पद पर निर्विरोध निर्वाचन में घोषित किए जा चुके हैं।

( हजारी सिंह टाक) मुख्य, चुनाव अधिकारी, माली संस्थान, जोधपुर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *