प्रयागराज भोपतपुर केशिया जामा मस्जिद में मौलाना मकान हाजी रिजवी के नेतृत्व में ईद के नमाज अदा की गई

प्रयागराज के हंडिया तहसील के ग्राम सभा भोपतपुर केशिया जामा मस्जिद में मौलाना मकान हाजी रिजवी के नेतृत्व में ईद के नमाज अदा की गई इस अवसर पर देश की तरक्की और आपसी सौहार्द के लिए सामूहिक दुआ की गई मौलाना मशीन हाजिरी जी ने कहा कि ईद दो दिलों को मिलाने वाला त्यौहार है आज इस खुशी के त्यौहार के अवसर पर इस बात पर जोर दिया जाए कि हम आपस में मिलजुल कर रहे हैं और देश की तरक्की के लिए अपना कदम बढ़ाते रहें और देश में अमन शांति के साथ हर त्योहार इसी खुशियों की तरह मनाया जाए इस अवसर पर फजलें हसन अब्बास काजमी अली रिजवी ताहिर हुसैन मोहम्मद रिजवी कमर रिजवी आदि लोग मौजूद रहे।
प्रयागराज हंडिया चाणक्य न्यूज़ इंडिया से कमर रिज़वी