शाजापुर के ईदगाह मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज़
शाजापुर के ईदगाह मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज़
मुल्क में अमन चैन की माँगी गई दुआएँ ।
नमाज़ के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद।
शाजापुर की ईदगाह मस्जिद में आज सुबह 9:00 बजे ईदुल फित्र की नमाज अदा की गई । ईद की नमाज शाजापुर शहर काजी ने पढ़ाई इस अवसर पर हजारों की संख्या में शाजापुर शहर के मुस्लिम समाज के लोग गिरवर रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचे और ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज के बाद सामूहिक दुआ की गई जिसमें देश और दुनिया के साथ शहर शाजापुर के लिए अमन चैन की दुआ इमाम साहब ने की । इस मौके पर शाजापुर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा, कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक, सरपंच प्रतिनिधि पवन गुर्जर ग्राम गिरवर एवं पार्षद गण मौजूद रहे। एवं सभी को बधाई दी।