कैंडल मार्च निकाल कर मणिपुर CM N बिरेन सिंह का पुतला दहन किया गया

भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मणिपुर राज्य में दो कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता दरिंदगी के वायरल वीडियो एवं को के आदिवासी युवा डेविड का सिर काटकर बाड़ पर लटकाने की घटना को देखते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कराने, नफरती वैचारिक राजनीतिक, धार्मिक जहर रोकने एवं दोषियों को कड़ी कानूनी सजा की मांग करते हुऐ
सुमेर सिंह बड़ोले ने कहा
मणिपुर हाई कोर्ट ने अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर दिए गए फैसले 27 मार्च 2023 देने के बाद क्रमश: घटित घटनाओं के वायरल वीडियो सोशल मीडिया रिपोर्टिंग, मणिपुर राज्यपाल का बयान एवं मणिपुर मुख्यमंत्री का बयान साबित करता है कि केंद्र सरकार की लापरवाही एवं राज्य सरकार के मेतेई समुदाय को समर्थन से कुकी समुदाय पर बर्बर व्यवहार हुआ है! देश में बहुसंख्यक धार्मिक समुदाय को अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय पर हिंसक व्यवहार करने के लिए तैयार करने का षड्यंत्र चल रहा है इसी के तहत डीलिस्टिंग एवं समान नागरिक संहिता यूसीसी का प्रचार-प्रसार हो रहा है संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है
कैंडल मार्च में
सीमा वास्कले, संगीता बरदे,संदीप सोलंकी,महेश भाभर,अनिल सस्ता ,उपेंद्र बड़ोले, प्रेम खन्ना,मुकेश मोर्या, ताराचंद्र अवस्या, संगीता सुल्या,अमरेश गिरासे, राजन मंडलोई ,निशा मसिह, इंद्रियां आदि भारी संख्या में सामाजिक लोग एकत्र हुए