मोंहद्रा में बाहरी प्रत्याशी मुकेश नायक का किया गया पुतला दहन

0

पन्ना जिले की विधानसभा 58पवई में प्रत्याशियों की तेज भाग दौड़ में कल दिन शनिवार को ग्राम मोंहद्रा में नागरिकों द्वारा बाहरी प्रत्याशी का विरोध कर नारेबाजी करते हुए ग्राम मोंहद्रा में बाहरी प्रत्याशी मुकेश नायक का किया गया पुतला दहन,
बता दे की पवई विधानसभा क्षेत्र 58 के अंतर्गत विगत दिनों ग्राम पटोरी में बाहरी प्रत्याशी मुकेश नायक का विरोध कर नागरिकों ने पुतला दहन किया था, वर्तमान समय में 2023 के चुनाव होने वाले हैं जिसमें बाहरी प्रत्याशियों का क्षेत्रीय संघर्ष समिति एवं नागरिकों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लोगों का कहना है की विगत कई वर्षों से पवई विधानसभा क्षेत्र पर बाहरी प्रत्याशियों का कब्जा रहा है उन्होंने विकास के नाम पर अपने घर बनाने एवं जनता की बेइज्जती के अलावा क्षेत्र के विकास में कोई ध्यान नहीं दिया , बता दें कि पिछले चुनाव में बाहरी प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता ने सबक़ सिखाते हुए विधानसभा के छोटे से ग्राम सांटा के मामूली व्यक्ति प्रहलाद सिंह लोधी को 23000 से अधिक वोटो से जिताया था, जीतने के बाद श्री बाहरी उम्मीदवारों के द्वारा क्षेत्र की जनता के विरोध में बातें करते रहे तथा 4 वर्ष तक क्षेत्र की सुध नहीं ली जैसे ही चुनाव के करीब आते ही उन्होंने अपनी गतिविधि तेज कर जनता को लुभाने का कार्य किया जा रहा है क्षेत्र की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं है कुछ समझदार है जनता सब जानती है, अब देखना यह है कि इतने विरोध होने के बावजूद पार्टी क्या निर्णय करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *