थाना सारंगपुर पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही

0

थाना सारंगपुर पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही
अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सारंगपुर पुलिस ने पकड़ कर आरोपियों के कब्‍जे से रेत से भरी 02 ट्राली व ट्रैक्टर कीमती 10 लाख 60 हजार का मशरुका किया जप्त

       उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक  जिला राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्‍वामी (भा.पु.से)  द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है  पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे)  व एसडीओपी  सारंगपुर सुश्री जॉइस दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
          दिनांक 08/02/2023 को थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि  02 महिन्‍द्रा  ट्रेक्टर में लगी ट्राली में बिना रायल्टी के चोरी से रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुये जा रहे है।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना सारंगपुर ने तत्‍काल पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीमों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्‍थानों पर दबिश देकर 02 महिन्‍द्रा ट्रेक्‍टर को  पकड़ा जिनमें लगी ट्राली में रेत भरी होना पायी गई। ट्रेक्टर चालकों से रेत ले जाने के संबंध में रायल्टी या वैध प्रमाण चाहा गया तो उनके पास कोई वैध प्रमाण नहीं होना पाया गया। ट्रेक्टर में भरी रेत अवैध होकर बिना रायल्टी की होने से चालकों का यह कृत्य धारा 379 भादवि का पाया जाने से मौके पर 02 ट्रेक्‍टर  महिन्‍द्रा कंपनी के लाल रंग को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी ट्रैक्टर चालकों का यह कृत्य जुर्म धारा 379 भादवि का पाया जाने से आरोपी चालकों के विरूध्‍द अपराध क्रमांक  70/23, 71/23 धारा 379 भादवि का   पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
                उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर श्री आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम, प्रआर 16 जितेन्‍द्र , प्रआर 276 महेन्‍द्र शर्मा, आरक्षक मिथुन, आरक्षक अर्जुन की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *