बारिश का असर… सोयाबीन व मक्का फसल खराब, किसानों ने की सर्वे की मांग लगातार हुई बारिश से खेतों में अंकुरित होने लगी फसल

0

बारिश का असर… सोयाबीन व मक्का फसल खराब, किसानों ने की सर्वे की मांग

लगातार हुई बारिश से खेतों में अंकुरित होने लगी फसल।

प्रतिशत से अधिक फसल चौपट हो गई। इसके बाद अब पानी गिरा तो किसानों ने राहत की सांस ली थी कि बची हुई शेष फसल अच्छी पक जाएगी, लेकिन लगातार हुई बारिश से शेष बची फसल भी खराब हो गई। किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि नुकसानी का शीघ्र सर्वे करवाकर राहत राशि व फसल बीमा दिलवाया जाए।

कुसमानिया | क्षेत्र के भिलाई, मोहाई, कोलारी, ओंकारा, ककड़दी, विक्रमपुर, नांदोन, डाबरी आदि गांवों में मक्का एवं सोयाबीन फसल खराब हो गई है। पहले बारिश की लंबी खेंच से फसल सूखने से काफी नुकसान हुआ था। पथरीली जमीन की फसल तो पूरी तरह से चौपट हो गई थी। गहरी जमीन व जिन किसानों ने सिंचाई करके फसल बचाई थी वह तीन-चार दिन से लगातार हुई बारिश से खराब हो रही है। फलियों में दाने अंकुरित होने से काफी नुकसान हुआ है। भिलाई के किसान सीताराम देवड़ा, कैलाश मांदड़, सत्यनारायण शर्मा, जितेंद्र परमार, सुरेश परमार आदि ने बताया कि पहले तो लंबे समय तक पानी नहीं गिरा, जिसके कारण 50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *