कन्नौद साईं बाबा मंदिर के पास शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी का भव्य स्वागत किया गया

..गणेश जयसवाल देवास..
आज नगर कन्नौद साईं बाबा मंदिर के पास शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी का भव्य स्वागत किया गया विधायक पं आशीष जी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सभी कार्यकर्ता गंण पार्षद राधेश्याम खत्री राधू पार्षद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल जी भाऊसार पार्षद प्र पुर्व अयूब बाबा पं अरविंद जी चौधरी नगर मंत्री कालू फौजी एडवोकेट संतोष वर्मा गजानंद साहू हर्ष जोशी पप्पू पटेल बलराम पर्ते विक्की शैलानी गबर ठेकेदार आकाश राव सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जय भाजपा विजय भाजपा
