शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लहिया में किया आवासीय विद्यालय का शिलान्यास
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत के लहिया में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नारियल फोड़ कर किया यह निर्माण कल्याण विभाग झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है जिसकी लागत पंद्रह (15) करोड़ रुपये की है |
सभा को संबोधित करते हुए नावाडीह प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि आवासीय विद्यालय बन जाने से गरीबों के बच्चों को सुविधा मिल जाएगी | यह कार्य शिक्षा मंत्री की पहल से हुआ है |
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा एवं रहने व खाने की सुविधा दी जाएगी | एक वर्ष के भीतर आवासीय विद्यालय बन जाएगी जिसमें चार सौ अस्सी बच्चे पढेंगे |
इस मौके पर जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे |