महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए टू डोर हो रही ई-केवायसी

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में लगाये गए मेगा शिविर में 24 हजार से अधिक हुए ई-केवायसी । कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बेहतर क्रियान्वयन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में लगाये गये समग्र ई-केवायसी मेगा शिविर में 24 हजार से ज्यादा महिलाओं की हुई ई-केवायसी। कलेक्टर द्वारा इस उद्देश से मेगा कैंप लगाए जा रहे ताकि किसी भी माता बहनों को परेशान न होना पड़े ना किसी दलाल के चक्कर में पड़कर पैसे देना पड़े यदि इस प्रकार की कोई मांग होती है तो संबंधित मुख्यालय पर इसकी शीघ्र ही शिकायत दर्ज की जायेगी क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा यह प्रिक्रिया अपनी बहनों को निशुल्क तथा मदद के लिए पेश की है
चाणक्य न्यूज इंडिया छतरपुर एमपी से
अनिल पाठक