औरैया एसओजी टीम से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
औरैया जिले में देर रात एसओजी टीम के साथ थाने की पुलिस दुवारा रात्रि चेंकिंग के दौरान 20 हजार के इनामी शातिर बदमाश व उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी के पैर में गोली लग गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया वही घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बातया की यह दोनों शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की कवायद में थे और दोनों इंडिका गाड़ी से थे चेकिंग के दौरान जब इन लोगो को रोका तो रुके नही ओर पुलिस टीम के पीछा करने के पर आगे इन लोगो की गाड़ी टकरा गई जिसके बाद दोनों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायर कर दिया घायल हुए शातिर बदमाश नफीस उर्फ शंकरा के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
वीओ– औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के के एनएच 19 गढ़िया पुल के पास देर रात एसओजी टीम व पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी जहा एसओजी ओर थाना पुलिस चेकिंग के दौरान रात करीब 2:00 बजे एक कार में 2 बदमाश नफीस उर्फ शंकरा और आसिफ ये दोनों खानपुर औरैया के रहने वाले है पुलिस की चेकिंग के दौरान इन की गाड़ी को रोका गया लेकिन यह नही रुके और भागने लगे यह देख पुलिस ने पीछा किया तो आगे कार टकरा गई जिसके बाद गाड़ी छोड़कर दोनों भागने लगे पुलिस को पीछा करता देख दोनों बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में नफीस उर्फ शंकरा के बाएं पैर में गोली लगी, वही दूसरे बदमाश को अजीतमल कोतवाली मे लाया गया।
अजीतमल पुलिस और एसओजी टीम की सयुक्त कार्यवाई से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जहा घायल बदमाश को पुलिस की गाड़ी से तत्काल सीएचसी अजीतमल पहुंचाया गया। जहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल औरैया रेफर कर दिया। पूछताछ में पता चला यह अपराधी फरार चल रहा था जिसके ऊपर 20 हजार का इनाम था पूर्व में लूट के मुकदमे दर्ज है जहा 17 जनवरी 2023 से यह अपराधी वांछित चल रहा था। जिस पर बीस हजार का ईनाम घोषित था। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ।
मुठभेड़ की जानकारी लगते ही खुद एसपी चारु निगम घटना स्थल पर पहुची जिसके बाद मुठभेड़ में घायल हुए 20 हजार के इनामी के पास पहुची एसपी ने पकड़े गए दोनों बदमाशो से पूछताछ में बताया कि यह लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सूचना पर रात चेंकिंग लगाई गई थी यह दोनों इंडिका गाड़ी से थे जब इन लोगो को पुलिस दुवारा रोका तो यह रुके नही ओर मौके से भागने लगे शक होने पर एसओजी टीम व पुलिस टीम के पीछा करने पर आगे इन लोगो की गाड़ी टकरा गई जिसके बाद दोनों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायर किया पकड़े गए बदमाश के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इसके साथ शंकरा नाम के शातिर अपराधी पर 20 हजार का इनाम घोषित था जिसकी पुलिस को तलाश थी।