खेतको में मोहर्रम जुलूस दौरान 11हजार विद्युत तार से ताजिया सटने पर 4 की मौत 7 गंभीर रुप से घायल
मृतकों को 2-2 लाख घायलों को 1-1 लाख दिया जाएगा मुवावजा
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत खेतको गांव में मोहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ताजिया हाईटेंशन 11हजार विद्युत तार की चपेट में आने के बाद खेतको गाँव के चार लोगों की मौत बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई जबकि 7 लोग इस हादसे में झुलस गए हैं। जिनका इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना होने के बाद राज्य उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने और घायलों का हालचाल लेने बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंची। इस दौरान उनके साथ डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक भी मौजूद रहे।
अस्पताल में मंत्री ने सभी घायलों से उनका हालचाल जाना और घटना की जानकारी भी ली मंत्री ने इस घटना को लेकर दुख जताया है और कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार मृतक के घर वालों और घायलों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का भी काम करेगी। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
वही इस संबंध में कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार के स्तर से मृतक के परिजनों को बिजली विभाग दो -दो लाख मुआवजा देने का काम करेगी। वहीं घायलों को एक एक-एक लाख मुआवजा दिया जाएगा। घायलों के इलाज की व्यवस्था बिजली विभाग के द्वारा कराई जाएगी।
वहीं जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कुलदीप चौधरी ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिली।कल ही सभी बिजली विभाग के अधिकारियों को जुलूस के दौरान बिजली को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन घटना किस वजह से हुई है इसका पता लगाया जाएगा। वहीं इस घटना से पूरा गांव मातम में है वहीं घटना के बाद खेतको में प्रशासनिक विभाग के अधिकारी एवं कई थाना के पुलिस बल पहुंचे हुए हैं