कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेसियों में दिखा आक्रोश हुई मारपीट

छतरपुर / कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेसियों में ही दिखा आक्रोश, सभा के दौरान जम कर चले लाठी डंडे, कई कार्यकर्ताओ के सिर फूट,
राजनगर विधानसभा में नाती राजा और मुन्ना राजा के बीच चल रहे टिकट को लेकर विवाद कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री अरुण यादव की मौजूदगी में बढ़ गया, एक तरफ जहां नाती राजा के समर्थक नारेबाजी करते नजर आए तो वही मुन्ना राजा के समर्थके भी पीछे नही दिखे, जिस समय जन आक्रोश यात्रा के दौरान मंच से भाषण बाजी चल रही थी इस दौरान नाती राजा और मुन्ना राजा के समर्थक आपस में भिड़ गए पहले तो गाली गलौज हुई इसके बाद लाठी डंडे चलने लगे देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कई लोगों के सिर फूट गए, गौरतलब है कि कांग्रेस के नाती राजा और मुन्ना राजा के बीच पनप रहा विवाद कहीं कांग्रेस को ना ले डूबे, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिल सकता है