डम्फर की टक्कर से लगी आग, दर्दनाक सड़क हादसे में जिंदा जला नवयुवक जलने से हुई मौत

डम्फर की टक्कर से लगी आग, दर्दनाक सड़क हादसे में जिंदा जला नवयुवक जलने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार डम्फर में फंस कर कुछ दूरी तक घिसट गया और देखते ही देखते बाइक आग की चपेट में आ गई जिससे बाइक सहित 19 वर्षीय सवार की जलकर मौत हो गई है।
यह हृदय विदारक घटना शहर के बिलबई रोड की है। बताते है कि किडारी गांव का रहने वाला घंसु अपने पूरे परिवार के साथ एसपी आवास स्थित कांशीराम कॉलोनी में निवास करता है। उसका 19 वर्षीय पुत्र विजय अपनी बाइक से बिलबई गांव में रहने वाले अपने मामा के घर से वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार डंपर से भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक डंपर में फस कर कुछ दूरी तक घिसटती चली गईऔर अचानक उठी चिंगारी से बाइक ने आग पकड़ ली। हादसा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बाइक और सवार दोनों ही आग की चपेट में आ गए। पास में मौजूद लोगों द्वारा मिट्टी फेंककर आग बुझाने की नाकाम कोशिश की गई लेकिन तब तक बाइक सहित बाइक सवार जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आग से घिरे बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। ऐसे में मृतक के परिवार भी मौके पर पहुंचे हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे परिवार में मातम हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर परिवार को हर मदद का आश्वासन दिया। वहीं एंबुलेंस से मृतक के शव को अस्पताल लाया गया है। जहां उसका शव मोर्चरी हाउस में रखवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताया की घटना को अंजाम देकर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही है।