#sagar#अज्ञात कारण के चलते युवक की हत्या पुलिस जांच पडताल में जुटी

जिला सागर जिला ब्यूरो रूपेश रोशन खरे
अज्ञात कारण के चलते युवक की हत्या पुलिस जांच पडताल में जुटी
बण्डा। बण्डा के नेमीनगर के नजदीक फिल्टर के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची शव की जांच की। मृतक की पहचान संजय कालोनी निवासी शोहेल खान के रूप में हुई। जो दो दिन से घर से लापता था। जानकारी अनुसार दो दिन पहले शोहेल खान और उसके भानेज शोहेल खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट बण्डा थाने में दर्ज कराई थी। मामा सोहेल खान का शव नेमीनागर मंदिर के पास मिला। वहीं भानेज सोहेल खान लापता है जिस पर शक जताया जा रहा है। एडिशनल एस पी संजीव उइके भी घटना स्थल पहुंच गए थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर विवेचना में लिया।
इनका कहना है।
आरोपी अभी कौन है इसका पता नही चला पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
संजीव उइके एएसपी सागर