ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण , हादसे का बना रहता है भय

धार जिले की सरदारपुर तहसील में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव गांव घर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर पुरे देश में काम चल रहा है उसी के अंतर्गत राजोद जल समुह योजना में राजोद क्षेत्र के भी अनेक गांवों में नल जल योजना का काम किया जा रहा है जो हमेशा ही सुर्खियों में रहा ठेकेदार की लापरवाही आये दिन सामने आ रही है कभी कनेक्शन को लेकर तो कभी पाईप गहराई को लेकर तो घटिया सीमेंट कांक्रीट आदि अनेक कार्यों की शिकायतें हो भी रही है फिर भी जवाबदार अधिकारीयों का इस और ध्यान नहीं देना कहीं ना कहीं लापरवाही दर्शाता है आज़ दिनांक तक भी क्षेत्र में आधा अधुरा ही कार्य हो पाया है कहीं नलों से पानी मिल रहा है तो कहीं पर कनेक्शन तक नहीं हो पाये एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी काम पुरा नही होना बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है कहा कभी भी कहीं भी ठेकेदार द्वारा लाईन खोद दी जा रही है जिसके चलते आए दिन वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही मामला लाबरिया दसाई मुख्य मार्ग पर नाहरखोदरा चोराहें पर नलजल योजना में वाल के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार को दिन में गिट्टी से भरा डंपर मेन रोड पर फस गया जिसके चलते सडक मार्ग बंद हो गया जिसके चलते लाइन पर चलने वाली बसों को भी अपना रुट चेंज कर गांव की किया गया लेकिन गांव में भी बडी मुश्किल से बस निकाली गई