झाँसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार में कर्ज के तले दवे किसान ने खेत पर फाँसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। परिवार के ही उपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे चाचा नरेंद्र सिंह जो कि खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए गए हुए थे। वही उनकी तबीयत भी खराब चल रही थी। उनका इलाज गवालियर चल रहा था। और कर्ज एवं आर्थिक तंगी के चलते वह बहुत परेशान रहते थे। वही उनकी बेटी भी शादी के योग हो गई थी। इसकी चलते उन्हें चिंता सता रही थी। साथ ही कर्ज एवं आर्थिक तंगी के चलते वह बहुत परेशान रहते थे। वही उन्होंने खेत पर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। खेत के बगल में मौजूद किसानों ने यह देखा तो इसकी सूचना किसानों के द्वारा उनके परिजन एवं पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची मोठ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया।