#panna #भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के डर से स्थानीय प्रशासन करवा रही रोडो की मरम्मत

0

पन्ना पवई से
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के डर से स्थानीय प्रशासन करवा रही रोडो की मरम्मत।
ये है भारतीय जनता पार्टी का विकास रोड को रोड नही खेत बनाकर छोड़ा है,रोडों को खेत बनाने वाला विकाश हुआ है पन्ना जिला के पवई तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकरिया के सतीश विश्वकर्मा एवं राहगीरों ने बताया, बस स्टैंड मैं जहां पर रोड रोड नही खेत बन गया है,भारतीय जनता पार्टी की जन आशिर्वाद यात्रा के निकलने के डर से स्थानीय प्रशासन/राम रज कंपनी के द्वारा संबंधित ठेकेदारों तथा स्वयं के माध्यम से जहां -जहां से बीजेपी सरकार की विकास यात्रा निकाली जानी है वही वही पर बदहाल रोडों की मरम्मत में लगी हुई है लेकिन मरम्मत इस प्रकार की गिट्टी पत्थर डामर की जगह मिट्टी डलाई जा रही है जिससे राहगीरों तथा वाहनों को चलने में आम नागरिकों को बड़ीसमस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आप देख सकते हैं यहां लोगों से पैदल चलना मुश्किल हो रहा है, रोड़ों की हालत ऐसे है कि जैसे धान रोपने वाले खेतों की होती है लोगों द्वारा रो डों पर हरे भरे पेड़ पौधा लगा दिए गए हैं, ,जिससे बीजेपी की विकाश यात्रा मै आए नेताओं का अपनी सरकार द्वारा किए विकाश पर ध्यान आकर्षित हो सके,यह है बीजेपी की विकास यात्रा आप लोग स्वयं देख सकते हैं की,, बीजेपी ने कितना विकास किया है, लगभग सबसे ज्यादा बीजेपी का विकास कागजों पर ही होता है ,आप चाहे जिस क्षेत्र में देख लें भ्रष्टाचारी एवं महंगाई चरम सीमा पर है,विकास तो हुआ है लेकिन,भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोगों,और उनकी चापलूसी करने वाले नेताओं एवम् अधिकारी कर्मचारियों का विकास हुआ है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता तो सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, की मार झेल रही है,लेकिन अब मध्य प्रदेश की जनता जाग चुकी है अब होने वालेआगामी चुनाव में इसका जवाब बीजेपी सरकार को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *