कोतवाली पुलिस के द्वारा छात्र छात्राओं में अपराध नियंत्रण एवं जागरूकता के चलते शहर के शर्मा क्लासेस में चलाया गया जागरूकता अभियान…
अरविन्द पाठक
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को इंस्पेक्टर आलोक तिरपुड़े ने बताए टिप्स…
महिला अपराध एवं साइबर ठगी से बचने के संबंध में दी जानकारी…
दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज शहर के पत्थर बाजार स्थित शर्मा क्लासेस में कोतवाली पुलिस के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, महिला अपराध एवं नियंत्रण के साथ जिले भर में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई।
जिसमे कोतवाली थाना से पहुंचे इंस्पेक्टर आलोक तिरपुड़े ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सही दिशा में तैयारी करने के टिप्स बताते हुए। स्वयं के द्वारा की गई तैयारी के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को सांझा किया।
साथ ही सोशल मीडिया के मध्यमा से लगातार बड़ रहे महिला अपराध एवं साइबर ठगी के मामले से कैसे बचा जा सके इसके संबंध में भी छात्र छात्राओं के लिए विस्तार से जानकारी दी। वहीं इंस्पेक्टर आलोक तिरपुडे ने शर्मा क्लासेस में अध्यन्नरत छात्र छात्राओं के लिए आगामी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर आलोक तिरपुड़े, आरक्षक रुप नारायण, शर्मा क्लासेस के संचालक प्रकाश शर्मा, नीतेश दुबे, देवी सिंह सूर्यवंशी, शरीफ खान के साथ विभिन्न छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।
बाइट – आलोक तिरपुड़े (इंस्पेक्टर)
बाइट – वरुण पटेरया (छात्र)
बाइट – साधना चौरहा (छात्रा, व्हाइट शूट में)
बाइट – संजना पटेरया (छात्रा, रेड शूट में)