मायापुर पंचायत में लाभुकों के बीच बत्तक चूजा का किया गया वितरण
बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के मायापुर पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पेटरवार प्रखंड के चांदो , मायापुर व खेतको पंचायत के कुल 52 लाभुकों के बीच बतख पूजा का वितरण प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमार अनंत सागर ,डॉ ललिता कुमारी ने पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में 52 लाभुकों के बीच 15 -15 बतक चूजा का वितरण किया गया इस संबंध में डॉ कुमार अनंत सागर ने कहा कि गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके एवं लाभुक बत्तख पाल एवं अंडा बेच कर अपना रोजगार कर सके इस उद्देश्य लाभुकों के बीच बत्तक चूजा का वितरण किया गया है मौके पर मायापुर पंचायत मुखिया नाम किशोर मांझी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद , चांदो मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार नायक ,खेतको मुखिया अनवरी खातून सहित कई लोग उपस्थित थे