द्रविड़ बोले- 18 महीने में विराट से बहुत कुछ सीखा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 500वां टेस्ट मैच होगा। कोहली के इस कीर्तिमान को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले 18 महीने वो विराट के साथ रहे। काफी कुछ सीखने को मिला।
द्रविड़ ने कहा- जब कोई देख नहीं रहा होता, तब विराट मेहनत करते हैं और कोशिशें करते हैं। यह शानदार है। मुझे लगता है कि यही वो बात है, जो उन्हें 500वें मैच तक लेकर आई है।