वृध्दाश्रम में मनाया डाक्टर प्रीति कौर ने अपना जन्मदिन

दंत एवं मुखरोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रीति कौर ने अपना जन्मदिन हरि वृध्दाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा दादी का परीक्षण कर हरि वृद्धाश्रम के दादा दादी जी का आशीर्वाद लिया एवं दंत रोग से संबंधित जानकारी सभी दादा-दादियों को दी साथ ही दवाइयां भी वितरित की।
इस अवसर पर उपस्थित विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा उपाध्यक्ष मनीष लश्करी कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल करण सिंह दांगी अंकित नेमा लाइन रीजन चेयरपर्सन सुचिता सोनी जी लायन शशि अग्रवाल जी नैना रघुवंशी जी कृष्णा तलरेजा ने डाक्टर प्रीति कौर को जन्मदिन की बधाई दी एवं उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए साधुवाद दिया।