डा. अंबेडकर जयंती समारोह पीथमपुर.
डा. अंबेडकर जयंती समारोह पीथमपुर.
भारतीय संविधान निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती समारोह के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक विशाल रैली व जनसभा का आयोजन डा. हेमन्त हिरोले जी के नेतृत्व में किया गया रैली सागोर कूटी से प्रारंभ होकर पीथमपुर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गार्डन में एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हुई जिसके मुख्य अतिथि शंकर मरावी जी, विशेष अतिथि मोहन राठोड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश, जीवन राज द्रविड़ भारत रक्षा दल,कमिश्नर बागड़े जी,राजेश वानखेड़े जी,मोनिका सोलंकी, अजय सोलंकी, डा राम प्रसाद सोलंकी, दीपक पंचोली इंदौर,प्रदीप चौहान महू,रूपसिंह चौहान सहित सभी साथी कार्यक्रम में शामिल हुए।और बाबा साहेब आंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने और उनके बताए प्रमुख तीन सूत्र शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो को अपने जीवन में अपनाने की बात के साथ भीम जन्मभूमि को 100एकड़ जमीन का सम्मान व मध्यप्रदेश में 50 हजार युवाओं की टीम बनाने का उपस्थित जन मानस को मोहन राठोड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश द्वारा संकल्प दिलाया। सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
जिला ब्यूरो हेड हीरालाल राठौर की रिपोर्ट