बेटी का शव लेकर थाने पहुंचा पिता, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
बेटी का शव लेकर थाने पहुंचा पिता, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
हंडिया। प्रयागराज। मंगलवार को एक पिता अपनी बेटी के शव को उतरांव थाने पर लेकर पहुंच गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आधा दर्जन ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। भदोही के लहौरा गांव निवासी राजित राम यादव अपनी पुत्री नमिता यादव 25 की शादी 21 मई 2019 को उतरांव थाना क्षेत्र के नौबाजार गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र मोहन लाल यादव के साथ की थी। नमिता यादव की ससुराल में 19 फरवरी को संदिग्ध मौत हो गई। विवाहिता के पिता मुंबई में परिवार सहित रहते थे। ससुराली जनों द्वारा नमिता के शव को पोस्टमार्टम की बाद छोड़ कर चले जाने पर मुंबई से आए पिता ने मंगलवार को नमिता के शव को लेकर थाने पहुंच गये।पिता राजित राम यादव ने बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति ,सास, ससुर ,ननद, देवर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। वही गिरफ्तारी के डर से ससुराली जन घर में ताला बंद कर फरार हैं। वहीं आरोपी बहन की शादी भी पड़ी हुई है क्षेत्र में इस बात का चर्चा जोरों पर है कि थाना उतरावं के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव में आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं जोरों पर हो रही है चाहे वह भूमि विवाद हो चाहे वह गुंडई हो चाहे वह पिया पारियों के दुकान पर जबरन वसूली हो यह चर्चा का विषय बना हुआ है