डीएम एसपी ने बूढ़े नाथ महादेव घाट का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर के सैदपुर से है जहां सावन माह शुरू होने के बाद कावड़ यात्रियों की भीड एवं मुख्य मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। इस दौरान कावरियां जलभर बूढ़ेनाथ महादेव को अर्पित करते है। इसकी तैयारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सैदपुर स्थित बूढ़े नाथ महादेव घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। गंगा में रस्सी लगाया जाए जिससे गहरे पानी में कावरियां न जाएं। इसके लिए ईओ नगरपंचायत सैदपुर आशुतोष त्रिपाठी को उन्होंने निर्देश दिया। बैरिकेटिग, चेन्जिंग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कहा तथा खराब पड़े वाटर कूलर को भी उन्होंने तत्काल हटाने का निर्देश दिया।