जोधपुर महंगाई राहत कैंप मे खुश हो उठा दिव्यांग खुशालसिंह, खुशी से तरबतर हो लौटे

0

महंगाई राहत कैंप मे
खुश हो उठा दिव्यांग खुशालसिंह, खुशी से तरबतर हो लौटे

जोधपुर,शनिवार घर-परिवार और जिन्दगी की ढेरों समस्याओं से दो-चार होते हुए विषम हालातों में जीवन बसर कर रहे गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप लोगों को राहत देते हुए एक ही दिन में महीनों और वर्षों तक की पीड़ाओं से मुक्ति दिलाने के धाम बने हुए हैं।
ये कैंप लोक राहत का नया इतिहास कायम करते जा रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किए जाने का रिकार्ड कायम हो रहा है और इसका असर ये हो रहा है कि इन शिविरों के प्रति जनमानस में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही जन भागीदारी का ग्राफ लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है।
शिविरों में जरूरतमन्दों की जरूरतें पूरी हो रही हैं और जीवन निर्वाह को सम्बल देने का ठोस काम हो रहा है। शिविरों के लाभार्थियों में उन दिव्यांगों की संख्या भी कोई कम नहीं, जिन्हें नियति ने भले ही किसी न किसी रूप में पीड़ाएं दी हैं मगर सरकार ने इनको जीने का जो सम्बल दिया है वह इनके लिए बहुत बड़ा तोहफा है जिसकी बदौलत उनकी कई कठिनाइयां दूर हो गई हैं और सामान्य जीवनयापन को ठोस धरातल प्राप्त हुआ है।
शिविर से लाभान्वितों में एक दिव्यांग हैं खुशाल सिंह/अमानसिंह, जो कि देचू तहसील अन्तर्गत खिंयासरिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप में आए और खुशी से तरबतर होकर घर लौटे।
दोनों पांवों से विकलांग खुशालसिंह को शिविर में आया देख शिविर प्रभारी, उपखण्ड अधिकारी जवाहराम चौधरी ने उसकी ओर रूख किया और बातचीत की। खुशालसिंह ने बताया कि अनाज एवं खान-पान का सामान महंगा होने तथा महंगी दवाइयों व चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ विकलांगता से अत्यन्त पीड़ित है। ऐसे में घर भी बड़ी मुश्किल से चल पा रहा है।
खुशालसिंह की व्यथा कथा सुनकर शिविर प्रभारी ने सभी संबंधितों को पंजीयन से लेकर सभी प्रकार की कार्यवाही त्वरित ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए। कैंप कार्मिकों ने आत्मीयता के साथ व्यवहार करते हुए उसका 7 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया।
शिविर में उसे कुल 7 योजनाओं का लाभ मिला है। इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना – कृषि, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना सम्मिलित है।
शिविर से लाभान्वित श्री खुशालसिंह ने सात योजनाओं में लाभान्वित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिन्दगी के लिए जरूरी सब कुछ महंगा होने की स्थिति में सरकार ने महंगाई से राहत का जो दौर चलाया है वह सराहनीय है।
इसके लिए उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का दिल से आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया कि जिस मंशा से ये शिविर हो रहे हैं वह शत-प्रतिशत सफल रहेंगे। इसके लिए प्रदेश भर के लोगों की दुआएं साथ हैं।
खुशाल सिंह ने शिविर प्रभारी श्री जवाहरराम चौधरी एवं तहसीलदार श्री प्रहलाद राम मेघवाल सहित शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों को हाथ जोड़कर एवं सर झुका कर अभिवादन किया और सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *