भारत राष्ट्र समित की संभागीय बैठक होटल तुलसा इन में संपन्न

छतरपुर शहर के होटल तुलसा इन में भारत राष्ट्र समित (बीआरसी)की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के साथ संभागीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस बैठक को बीआरएस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतेंद्र सिंह गुद्दा,बबलू कुशवाहा,उमाशंकर कुशवाहा की अध्यक्षता में बीआरएस की प्रदेश की मीटिंग छतरपुर स्तिथ होटल तुलसा इन में संपन्न हुई जिसमे संभाग प्रभारी एवं बैठक के आयोजक ब्रजेश कुमार प्रजापति के साथ छतरपुर जिले के सभी विधानसभा प्रभारी,महादेव अहिरवार,दरवारी पटेल,कृष्णकुमार पटेल,धनसिंह चंदेल, आरपी प्रजापति ,किशोरीलाल अहिरवार सहित बंटी अहिरवार अजय प्रजापति ,पार्टी जिलाध्यक्ष , सहित सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जन समूह एकत्रित रहा इनमे से ज्यादातर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के परिवार के सदस्यों को देखा गया
विशेष संवाददाता सागर संभाग अनुरुद्ध मिश्रा