संभाग स्तरीय कराते और कुराष शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

0

संभाग स्तरीय कराते और कुराष शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 अगस्त शनिवार को आगर मालवा में आयोजित हुई जिसमे शाजापुर जिले के 4 बालक और 3 बालिकाओं ने जीते स्वर्ण पदक , और लगभग सभी खिलाड़ियों ने हासिल किए रजत और कांस्य पदक ।जिला कोच जीवन वर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व , शाजापुर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राम जी ओझा सर, भंवर सिंह जी कराड़ा ,गोयल सर , मार्गदर्शक शरद जी मंडलोई ,धर्मेंद्र जी गुर्जर राहुल जी मीणा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मार्शल आर्ट्स अकादमी शाजापुर सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *