#umariya #मां गुरुवर की दिव्य मासिक महाआरती संपन्न

0

उमरिया पी.टी.एस ग्राउंड में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में उमरिया जिले के पी.टी.एस ग्राउंड में माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा एवं परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के निर्देशन व आशीर्वाद से हर माह के भांति इस माह की 1 अक्टूबर प्रथम रविवार को मां गुरुवर की दिव्य मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया,
जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, वही नशा मुक्त के लिए सभी ने आरती कर मां गुरुवर से प्रार्थना की वही नशे मांस से मुक्त चरित्रवान चेतनावान जीवन जीने का संकल्प लेते हुए धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा, मानवता की सेवा, करने का भगवती मानव कल्याण संगठन के ने दृढ़ संकल्प ठाना है,
और संगठन का कहना है कि जब तक हमारा पूरा देश नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, चरित्रवान जीवन संकल्प ना ले-ले तब तक हम यह कार्य करते रहेंगे, और समाज के बीच जाकर उन के घरों में मां गुरुवर जी की आरती व चालीसा कर नशा-मांस से मुक्त जीवन जीने का सकल व प्रेरणा दिलाएंगे, जिससे हमारा समाज, हमारा देश, हमारा प्रदेश, हमारा शहर, व अपने शरीर के साथ-साथ अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सके, और घर-घर मां की ज्योत जल सके, यही भाव लेते हुई हमारा संगठन जिले-जिले मे गांव-गांव मे देश व प्रदेश में हमारा संगठन कार्य कर रहा।02:33 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *