जिला योजना की समिति बैठक संपन्न हुई

जिला योजना की समिति बैठक संपन्न हुई। जिला योजना समिति सागर की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में हरियाली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया सागर विधानसभा के विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी अपनी विधानसभाओं की परेशानियां और विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य और शासन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही उन्मूलन योजना की और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती और बिजली की आपूर्ति सुचारू किए जाने के संबंध में चर्चा हुई। इस संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्दी अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट
