जनपद सदस्य पानाबाई दद्दू जमादार द्वारा किया जा रहा चंदला विधानसभा में जनसंपर्क

छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा छेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी दम दिखाती देखी जा रही है आम आदमी पार्टी की तरफ से पानाबाई दद्दू जमादार छेत्र की जनता से मिलती देखी जा रही है उनके द्वारा छेत्र की जनता से मिलकर अपने लिए आशीर्वाद और उनकी शीघ्र ही मांग पूरी होने का आश्वासन दे रही है ज्ञात हो की पाना भारती प्रकाश बम्होरी वार्ड से जनपद सदस्य हैं एवम झाड़ू लगाने का कार्य करती है अब बही झाड़ू से अपना टिकट मांगकर विधायक बनकर छेत्र की जनता की सेवा करना चाहती है यदि आम आदमी पार्टी उन्हे अपना उम्मीदवार बनाती है तो सायद चंदला विधानसभा आम आदमी के खाते में आ सके
क्योंकि जिस तरह गरीब कुनबा उनसे मिलकर अस्वासन देकर आशीर्वाद देते देखे जा रहे है उससे और पार्टियों के समीकरण गड़बड़ाते देखे जा सकते है