*जिलाधिकारी श्री तुषार सुमेरा ने पायलट की उपलब्धि हासिल करने वाली किसान बेटी उर्वशी दुबे को सम्मानित किया।

0

*फोटो स्टोरी-

*जिलाधिकारी श्री तुषार सुमेरा ने पायलट की उपलब्धि हासिल करने वाली किसान बेटी उर्वशी दुबे को सम्मानित किया।

पाठ

भरूच-गुरुवार- भरूच जिले के जम्बूसर तालुका के कीमोज गांव के किसान परिवार की बेटी उर्वशी दुबे पायलट बनकर गुजरात के भरूच जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं. भरूच के सहयोगी श्री तुषार सुमेरा ने अथक परिश्रम से मिली इस उपलब्धि के लिए पायलट उर्वशी दूब को बधाई दी और आज उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

जमीन पर जाने की कहावत को सही मायनों में जीने वाले मामा के आर्थिक सहयोग से कुछ कर गुजरने की उर्वशी की मेहनत और पिता की लगन ने पायलट की ट्रेनिंग पूरी की और पायलट बनकर भरूच जिले का नाम रौशन किया. गुजरात।

000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *