जिलाधिकारी एवं एसएसपी झाँसी ने नगर निकाय चुनाव मतगणना स्थल एवँ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में 13 मई को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है जिनके लिए तहसील स्तर पर व्यवस्था की गई है आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा मतगणना स्थल अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज गरौठा में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिलाधिकारी झांसी द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कालेज की बाउंड्री के चारों तरफ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए!
वही मीडिया द्वारा प्रश्न करने पर जिलाधिकारी झांसी द्वारा बताया गया कि मीडिया के लिए सरकार के निर्देशानुसार जारी गाइडलाइन ही मान्य होगी! गाइड लाइंस के अनुसार मीडिया कर्मी के लिए पास अनिवार्य है पास तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के द्वारा भी बनाए जा सकते हैं ! वही
निरीक्षण के दौरान अंकुर श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट झांसी (नोडल अधिकारी गरौठा ),अतुल कुमार उप जिलाधिकारी गरौठा, बंदना कुशवाह तहसीलदार गरौठा, रणविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गरौठा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे!