कांग्रेस का जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

0

कांग्रेस का जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

छतरपुर//मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा भाजपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की रणनीति बनाई गई है उसी तारतम्य में आज मप्र के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसी क्रम में आज शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर द्वारा शहर के छत्रसाल चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक ने कहा कि भाजपा ने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा उज्जैन के महालोक में स्थापित सप्त श्रृषियो की मूर्तियां हवा में उड़ गई जिसमें सात सौ करोड़ का घोटाला किया गया श्री पायक ने स्थानीय भाजपा नेताओं और सांसद बीडी शर्मा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सत्ता में आने के बाद इनकी सम्पत्ति में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है यह बेनामी संपत्ति कहा से आई इसकी जांच होनी चाहिए हम आपको बता दें कि कांग्रेस के जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय छतरपुर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में मप्र में हुए महालोक घोटाला, सतपुड़ा भवन अग्नि कांड घोटाला एवं विभिन्न घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की गई कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी हुई है उसे जनता की वास्तविक परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मप्र की जनता अब महंगाई बेराजगारी, और झूठ फरेब की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव चाहती है और आने वाले विधानसभा चुनावों में इस गूंगी बहरी सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में सभी ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *