दमोह सामुदायिक पोषण वाटिका कार्यशाला पर ज़िला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0

सामुदायिक पोषण वाटिका कार्यशाला पर ज़िला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
====

जिला पंचायत सभागृह में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत चल रहे सामुदायिक पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत जिला मनरेगा परियोजना और राष्ट्रीय संस्था प्रदान (PRADAN) के सहसयोजन से सामुदायिक पोषण वाटिका कार्यशाला पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मनरेगा परियोजना के अन्तर्गत किया गया। जिमसे सामुदायिक पोषण वाटिका पर प्रदेश स्तरीय नॉलेज पार्टनर राष्ट्रीय संस्था प्रदान (PRADAN) की टीम द्वारा सामुदायिक पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की कार्यक्रम में मनरेगा परियोजना के सहयोग से ग्रामीण भूमिहीन और लघुसीमांत परिवार से आनेवाली महिलाएं जो की उस ग्राम पंचायत के स्व-सहायता समूह से जुड़ी हो, वे इस परियोजना के माध्यम से लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश भूमिहीन परिवारों को ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि समूह को 5 वर्ष के लिए लीज पर दी जाती है जिससे वह सम्मिलित समूह की महिलाएं अपने परिवार पोषण के साथ-साथ अपनी आजीविका में भी वृद्धि कर सकें।

प्रशिक्षण में मनरेगा जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा शुक्ला, जिले में जनपद पंचायत के अंतर्गत चयनित एवं स्वीकृत सामुदायिक पोषण वाटिका के सभी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा एवं सहायक यंत्री, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति में प्रदान संस्था से राकेश, आनंद व गोपाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *