जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मैच

जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मैच
दमोह, हिंडोरिया – स्थानीय जागेश्वर नाथ स्कूल के मैदान पर श्रीराम क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट ट्राफी के फाइनल में आजाद क्लब गुंजी और जय भारत माता कुड़ई के बीच खेला गया जिसमें कुड़ई नें मैच जीत लिया और मैन ऑफ द मैच कुड़ई के सोमू को दिया गया जबकि सीरीज का खिताब महेंद्र गुंजी को मिला जिसमें मैच के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, विधायक पीएल तत्ंवाय, राजीव बद्री सिंह, हाकम सिंह, श्रीमती अनीता खरे, श्याम शिव, भरत यादव, राघवेन्द्र परिहार, सुधांशु चौबे, पंकज सेन, वीरेन्द्र सिंह, संतोष अठ्या, भोले सराफ, अन्नू राजपूत, देव सिंह, बल्कि सिंह, महेन्द्र खरे, संजय साहू, महेन्द्र रजक, सुजात खान मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष राम सिंह ठेकेदार द्वारा की गई फाइनल मैच में मंच संचालन पार्षद गणेश सिंह द्वारा किया गया और दोनो विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को नगद राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी अतिथियों के कर कमलों से वितरित की गई है इस अवसर पर लक्ष्मण, अजय,लखन, अरविंद, भूपेंद्र, अज्जू ,सचिन, सुमित, रतन, दर्शन सहित अन्य लोग व दर्शनार्थी मौजूद रहे।
